Vedkant Sharma

Vedkant Sharma

शुक्रवार, 24 नवंबर 2017

आज पुरे पांच साल बाद वापस ब्लॉग लिख रहा हु. समय ओर हालात ऐसे आये कि सब भूल गया इनकी उलझन मे. में अब मेरा आठवा साल चल रहा है. दूसरी कक्षा में पड़ने जाता हु. मम्मी को मुझ से विशेष लगाव है. मेरी हर बात मानती है ओर मुझे बहुत प्यार से रखती है. पापा भी अच्छे है पर थोड़े खडूस टाइप है. हर काम मे परफेक्शन चाहते है. जल्दी ही आपसे बीते सालो कि यादे शेयर करूँगा.

सोमवार, 9 अप्रैल 2012

बहुत दिनों के बाद

 वेद्कांत अब धीरे धीरे बड़ा हो रहा है. अपनी थाली में अपने हाथ से खाना उसे अच्छा लगता है. दो सोफों के बीच बेठना उसकी पसंदीदा जगह है. पक्षियों में कबूतर, जानवरों में गाय और कुत्ते से उसे विशेष लगाव है. अब वेद्कांत स्कूल जाने लगा है. जब वोह अपने जूते लेकर आता है और बोलता है शुजू तो बहुत अच्छा लगता है. दो फोटो भेज रहा हु शायद आपको पसंद आये.

सोमवार, 5 दिसंबर 2011

पहली शादी का मज़ा

बड़ा होने के बाद में मम्मी पापा के साथ पहली बार किसी शादी में गया. बहुत मज़ा आया. मेने तो थोडा डांस भी किया. वीडियो भेज रहा हु आशा करता हु की आपको पसंद आएगा.

समय का पहिया चलता है, दिन ढलता है. रात आती है, सुबह होती है.

देखते दखते समय आगे निकलता जा रहा है. मेने जीवन का पहला साल पूरा किया और दूसरी दीवाली भी देखी. इस बार दिवाली पर इतनी रोनक नहीं थी. फोजी चाचा भी छुटियो पर घर आये हुए है. मैंने उनको पुरे एक साल बाद देखा. पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं गुजरे. मम्मी-पापा दोनों की तबियत ठीक नहीं थी. मेराऔर मम्मा का जन्मदिन, दिवाली दोनों एसे ही निकल गए. पापा ने कहा कोई बात नहीं. साब मिलकर एक बड़ी सी पार्टी करेगे. जब भी होगी आप सभी को जरुर बताऊंगा. मै अब दोड़ने लग गया हु. मेरी शरारते भी बढती जा रही है.

गुरुवार, 25 अगस्त 2011

बड़े दिनों के बाद



बड़े दिनों के बाद आज आप लोगो से मिल रहा हु. पापा के पास बहुत काम था और मै भी नाना के घर चला गया था. पापा पुरे तीन महीने बाद हमें लेने आये. मेने अंकल के घर भी कुछ दिन बिताये. कुछ फोटो याद के तौर पर भेज रहा हु. आशा करता हु की आप सभी को पसंद आएगी. में बताना भूल गया की में अब पुरे एक साल का होने जा रहा हु. चार दिन बाद मेरा जन्मदिन आने वाला है. में अब चलने लगा हु और एक दो शब्द बोलने भी लगा हु. अगली पोस्ट में अपने कुछ और फोटो भेजुगा. तब तक के लिए बाय.

बुधवार, 23 फ़रवरी 2011

एक और सीमा चिन्ह अर्जित कर लिया आज.

 पांच दिन बाद में पांच  महीने का हो जाऊंगा. घुटने के बल खड़े होकर आज मेने  एक और सीमा चिन्ह अर्जित कर लिया. मेरे इस पहले प्रयास का पहला फोटो भेज रहा हु.